प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में माफी तो मांगी लेकिन तोड़-मरोड़कर | Sadhvi Pragya Thakur | Nathuram Godse

2019-11-29 1

#SadhviPragya #NathuramGodse

गोडसे भक्त साध्वी प्रज्ञा ने अब अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। साध्वी प्रज्ञा ने संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिसके बाद हंगामा मच गया। साध्वी के बयान पर संसद में काफी हंगामा मचा। बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेताओं ने माफी की मांग की। इसके बाद अब साध्वी ने माफी तो मांग ली है, लेकिन इसमें भी चतुराई कर ली।